चंदौली में युवक की सरेआम हत्या पर आपे से बाहर हुईं भाजपा विधायक, कहा- सपाई गुंडों ने दिया घटना को अंजाम 

sadhna singh mla
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटियां गांव में लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या के बाद पहुंचीं मुग़लसराय विधायक साधना सिंह पुलिस और विपक्ष पर बिफर पड़ीं। आरोप लगाया कि यह समाजवादी गुंडों का काम है। तीन दिन पहले से चल रहे विवाद को अलीनगर पुलिस व सीओ ने गंभीरता से नहीं लिया। इसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई। उन्होंने एसपी अंकुर अग्रवाल को आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। इसके साथ ही पूरे प्रकरण से सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराने की बात कही। विधायक के कड़े तेवर से अफसर सकते में नजर आए। 

पुलिस पर लगाया बड़ी लापरवाही का आरोप
विधायक साधना सिंह ने कहा कि यह समाजवादी चुनाव के दौरान हमेशा उपद्रव करते हैं। लोकसभा चुनाव में मेरे काफिले पर पत्थर बरसाए गए। मुझे खुद कई पत्थर लगे थे। आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी घटना हुई। तीन दिन पहले मनबढ़ों ने गुमटी जला दी थी। कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना दी तो मैंने सीओ और अलीनगर एसओ से बातकर आरोपितों के खिलाफ एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए कहा था, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेने की बजाय रफा-दफा कर दिया। 

उन्होंने मौके पर मौजूद सीओ की क्लास लगाई। एसपी से पूछा कि आखिर क्या विवशता है कि पुलिस कार्रवाई करने से परहेज कर रही है। यहां तक कि क्षेत्रीय विधायक की बात को भी नजरअंदाज कर दिया गया। कहा कि 20 साल तक सपा की सरकार नहीं बनने वाली है। मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story