तालाब पाटकर बना भाजपा जिला पंचायत सदस्य का आलीशान मकान होगा जमींदोज 

तालाब पाटकर बना भाजपा जिला पंचायत सदस्य का आलीशान मकान होगा जमींदोज 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह ने सकलडीहा तहसील के पपौरा गांव में तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर आलीशान मकान बनवा लिया है। इसकी शिकायत मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने बुधवार को इसका अवलोकन किया। 

वहीं आठ लेखपालों की टीम लगाकर तालाब की जमीन की पैमाइश कराई गई। मकान का 80 फीसद हिस्सा तालाब की जमीन पर है। ऐसे में एसडीएम ने अवैध अतिक्रमण के जल्द ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का निर्देश दिया है। 

एसडीएम ने बताया कि गांव में आराजी संख्या 536 में तालाब का रकबा 0.202 हेक्टेयर अभिलेखों में दर्ज है। हालांकि मौके पर तालाब का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है। भाजपा के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह ने तालाब की 80 फीसद भूमि पर कब्जा कर आलीशान मकान और आफिस बनवा लिया है। यह सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का खुला उल्लंघन है। 

अवैध निर्माण को हर हाल में हटवाया जाएगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, तालाबों पर अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जाएगा। जहां भी तालाब अथवा सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण होगा, उसे हर हाल में हटवाया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story