अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम

अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली के बनरसिया गांव के समीप सोमवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दिलीप जायसवाल (34) की मौत हो गई। वह वाराणसी से अपने गांव बिहार प्रांत के चांद थाना अंतर्गत भरारी गांव जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में खरवा दिया।

भरारी गांव के त्रिभुवन जायसवाल के तीन पुत्रों में सबसे बड़े दिलीप वाराणसी में ऑटो चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते थे। सोमवार की देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे। वनरसिया गांव के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।  इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की नजर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बाइक व लहूलुहान युवक की ओर पड़ी तो पुलिस को सूचित किया। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब में रखे आधार कार्ड से शिनाख्त की। घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दी। मंगलवार की सुबह संयुक्त चिकित्सालय में स्वजन समेत नाते रिश्तेदार व गांव के लोग पहुंच गए। लोगों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। मृतक के तीन बच्चे हैं। पत्नी दीपाली व स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story