टाटा सफारी में शराब लादकर ले जा रहा था बिहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली। सैयदराजा थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम क्षेत्र के बगहीं कुंभापुर गांव के समीप 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़ा गया तस्कर शराब की खेप टाटा सफारी गाड़ी में लादकर बिहार ले जा रहा था। इसी बीच वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुलिस तस्करों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षण लक्ष्मण पर्वत की अगुआई में सैयदराजा थाने की पुलिस बगहीं कुंभापुर के समीप हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। थोड़ी देर में एक व्यक्ति टाटा सफारी गाड़ी आती दिखी। पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने वाहन में सवार बिहार प्रांत के पटना जिले के सैदपुर थाना के गौरीचक के रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यूपी से शराब खरीदकर बिहार में बेचने के लिए ले जा रहा था।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवा सोनकर, मंजीत कुशवाहा, विजय गौरी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।