सूटकेस में शराब भरकर ले जा रहा था बिहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली। अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार की शाम गोधना हाइवे चौराहे के समीप ट्रॉली बैग में छिपाकर ले जाई जा रही चार पेटी शराब बरामद की। साथ ही तस्कर को भी धर-दबोचा। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया।
अलीनगर पुलिस शुक्रवार की शाम गोधना हाईवे चौराहे के समीप चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति ट्राली बैग के साथ माइनर के समीप खड़ा दिखा। पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसे ट्रॉली बैग खोलकर दिखाने को कहा तो पहले तो उसने आनाकानी करता रहा। बाद में पुलिस ने कड़ाई की तो ट्रॉली बैग खोला। इसमें चार पेटी अवैध शराब मिली।
पूछताछ में पुलिस को बताया कि ट्रॉली बैग में शराब भरकर ट्रेन से इसकी सप्लाई बिहार करता था। लेकिन जांच पड़ताल तेज होने की वजह से वह सड़क मार्ग से जाने की फिराक में था। कई बार शराब की खेप बिहार पहुंचा चुका है। इससे अच्छी आय हो जाती है। आरोपित की पहचान बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के मुजराढ गांव निवासी अखिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई। टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसआई बाबूराम यादव, आरक्षी राकेश यादव व कृपाल वर्मा शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।