राजस्थान के जयपुर से ट्रक चोरी कर ले जा रहे थे बिहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

राजस्थान के जयपुर से ट्रक चोरी कर ले जा रहे थे बिहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। राजस्थान के जयपुर से ट्रक चोरी कर बिहार ले जा रहे दो शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने शुक्रवार की रात सैयदराजा के समीप पकड़ लिया। ट्रक के पीछे लोकेशन देते हुए चल रही कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दोनों वाहनों को थाने में खड़ा करा दिया गया। 

जयपुर के मुरलीपुरा से ट्रक चोरी कर चोर भाग रहे थे। उनकी लोकेशन यूपी में मिली तो पुलिस अलर्ट हो गई। जिला कंट्रोल रूम से सैयदराजा पुलिस को चोरी का ट्रक लेकर भाग रहे चोरों की सूचना मिली। इस पर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने हमराहियों के साथ हाईवे पर पहुंचकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद ट्रक आता दिखा। 

पुलिस ने संदेह के आधार पर ट्रक को रोककर पूछताछ की तो चोर पकड़े गए। पीछे चल रहे कार सवार को भी पुलिस ने मय वाहन पकड़ लिया। चोरों की पहचान प्रशांत कुमार और देवेन्द्र निवासी चिड़िया थाना झोंझु जनपद चरखी, दादरी हरियाणा के रूप में हुई है। कोतवाल ने बताया कि ट्रक चोरी की एफआईआर जयपुर के मुरलीपुरा थाने में दर्ज है। ट्रक की बरामदगी के बाद जयपुर पुलिस से संपर्क साधा गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story