जीआरपी और आरपीएफ डीडीयू जंक्शन को बड़ी सफलता, 2 करोड़ 60 लाख के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

GRP DDU JUNCTION
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता : धर्मेंद्र कुमार 

चंदौली। डीडीयू जीआरपी व आरपीरफ को रविवार की रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान दो तस्करों को प्लेटफार्म से  गिरफ्तार किया। इनके पास से 6 किलो 64 ग्राम सोना बरामद किया गया है। पकडे गए सोने की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा आंकी गयी है। फिलहाल जीआरपी थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। 

बीती रात जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।। इस संबंध में सीओ जीआरपी अखिलेश राय ने बताया कि डीडीयू स्टेशन पर दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम दिलीप मंडल, निवासी मोहल्ला मध्यमपारा, हरेकृष्णपुर, थाना दालपुर, जिला पश्चिम मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल और कार्तिक मंडल निवासी इशुपुर, थाना दासपुर जिला पश्चिम मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल बताया। 

सीओ जीआरपी ने बताया कि ये सोने की खेप कलकत्ता से लेकर दिल्ली के करोल बाग जा रहे थे। वहां उनकी फैक्ट्री है। तस्करों के पास से 6 किलो 64 ग्राम सोना बरामद किया गया है। बरामद सोने की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग कीमत 2 करोड़ 60 लाख 98 हजार 878 रुपए आंकी गई है।  

पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि वो कलकत्ता से दिल्ली सोने की खेप लेकर जा रहा था। भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के बी-1 कोच में सफर करने के दौरान डीडीयू जंक्शन पर वो ट्रेन बदलने के फिराक में था। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इससे संबंधित विभागों को भी  इसकी सूचना दे दी गई है।

 इन्हे पकड़ने में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, डी पी यादव, अनिल कुमार चौरसिया, रामविलास, अभिषेक पांडेय, हरिमोहन यादव, रविंद्र नाथ यादव, रजनीश सिंह, रवि राय विजय गौड़, शिव गोविंद, पवन कुमार, अच्छेलाल यादव मुख्य रूप से शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story