CM योगी के आगमन से पहले मंत्री नीलकंठ तिवारी ने किया चंदौली में बाबा किनाराम इंटर कॉलेज का निरीक्षण
चंदौली/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 दिसंबर को चंदौली में प्रस्तावित दौरे के दृष्टिगत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने चंदौली का दौरा कर कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों संग बैठक की।
मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने चन्दौली पहुँच कर सबसे पहले रामगढ़ में स्थित संत कीनाराम का दर्शन किया। दर्शन करने के बाद उन्होंने बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज के मैदान में बन रहे जनसभा स्थल, हेलीपैड एवं सुरक्षा सम्बंधित जानकारी अधिकारियों से ली।
इसके बाद बाबा कीनाराम इंटर कालेज में जिला अधिकारी संजीव सिंह व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की तैयारी में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। कमी मिलने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बैठक में उप जिलाधिकारी सकलडीहा, पुलिस छेत्राधिकारी सकलडीहा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।