मामूली विवाद में बीडीसी प्रत्याशी के पति की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

मामूली विवाद में बीडीसी प्रत्याशी के पति की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के फगुइयां गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में दो युवकों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें सिर में गंभीर चोट लगने से बीडीसी प्रत्याशी उषा देवी के पति राकेश कुमार (30) की मौत हो गई। जबकि हत्यारोपित अमित कुमार (28) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद एएसपी दयाराम, सीओ सकलडीहा श्रुति गुप्ता समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। सकलडीहा एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीण माने और चक्काजाम समाप्त किया। 

जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर बीडीसी प्रत्याशी के पति राकेश कुमार और अमित कुमार में गुरुवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे विवाद हो गया। पहले दोनों में तू-तू-मैं-मैं हुई। इसके बाद लाठी-डंडे चलते लगे। इसी बीच सिर में गंभीर चोट लगने से राकेश जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसकी सांसे थम गईं। इसकी जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव चंदौली-सकलडीहा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। 

पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना के बाद एएसपी, सीओ के साथ ही सदर और सकलडीहा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं मानें। करीब दो घंटे बाद सकलडीहा एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को उचित मुआवजा और घटना में निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाकर ग्रामीणों को शांत कराया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देखिये तस्वीरें- 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story