नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लिजिये बैंक के सारे जरुरी काम

bank holiday
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नवंबर महीने में बैंक 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे। बैंकों के बंद होने के बाद अति पिछड़े जिले में एटीएम सेवा भी प्रभावित हो जाती है। ऐसे में दीपावली पर लोगों को पैसे के लिए दिक्कत हो सकती है। लोग पहले ही पैसे निकाल लें। इससे पैसे के लिए भटकना नहीं होगा।  

बता दें कि दीपावली की छुट्टी पर बैंक चार दिन बंद रहेंगे। बैंक चार से सात नवंबर तक बंद रहेंगे। इसके बाद 13 को माह का द्वितीय शनिवार व 14 को रविवार पड़ने से बैंकों की छुट्टी होगी। 19 को गुरुनानक जयंती का अवकाश होगा। 21 को रविवार की वजह से बैंक बंद होंगे। 27 को भैरवाष्टमी और 28 को रविवार की छुट्टी होगी। कुल मिलाकर 10 दिन बैंकों की छुट्टी होगी। 

त्योहार के दौरान बैंकों की बंदी की वजह से हर बार लोगों को पैसे की किल्लत का सामना करना पड़ता है। दरअसल बैंकों की बंदी के दौरान एटीएम सेवा धड़ाम हो जाती है। लगातार कई दिन की छुट्टी होने पर एक दिन तो एटीएम से पैसे निकलते हैं, लेकिन दूसरे दिन पैसा खत्म हो जाता है। लोगों को पैसा निकालने के लिए एक से दूसरे एटीएम का चक्कर काटना पड़ता है।

एलडीएम शंकरचंद सामंत ने बताया कि शाखा प्रबंधकों को छुट्टी के दौरान एटीएम सेवा मुकम्मल रखने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को पैसे के लिए दिक्कत नहीं झेलनी होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story