कांग्रेस की नदी अधिकार पदयात्रा पहुंची बहादुरपुर गांव, चौपाल लगाकर सुनी निषाद समाज के लोगों की समस्या

कांग्रेस की नदी अधिकार पदयात्रा पहुंची बहादुरपुर गांव, चौपाल लगाकर सुनी निषाद समाज के लोगों की समस्या
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कांग्रेस की नदी अधिकार पदयात्रा शनिवार को पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर गांव पहुंची। यहां चौपाल लगाकर निषाद समाज के लोगों की समस्या सुनी गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर यात्रा प्रयागराज के बसवार से शुरू हुई है, जो बलिया के मांझी घाट तक जाएगी।  

जनचौपाल में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने सरकार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। प्रयागराज के बसवार गांव में चार फरवरी को निषाद समाज के लोगों के ऊपर पुलिसिया उत्पीड़न की दास्तां लोगों को बताई। बोले, दर्जनों नाव तोड़ दी गई। महिलाओं पर लाठीचार्ज करने में भी पुलिस ने गुरेज नहीं किया। लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। यह इकलौती घटना नहीं है। गोरखपुर, वाराणसी सहित कई जिलों में निषाद समाज के लोगों का उत्पीड़न हुआ है। 

पूर्वी जोन प्रभारी मकसूद खान ने कहा कि प्रयागराज से बलिया के मांझी घाट तक जाने वाले नदी अधिकार यात्रा निकालकर सरकार के जुल्म की कहानी बयां की जा रही है। इसमें दयाराम पटेल, सरिता पटेल, देवेंद्र प्रताप सिंह, मधु राय, धर्मेंद्र तिवारी, सतीश बिंद, शाहिद तौसीफ, औसाफ अहमद सिद्दीकी, रामजी गुप्ता, रमेश बिंद, प्रीजा एलियट, डॉ. सुल्तान खान, श्यामजी, फताब कुरैशी, सैयद अली रमेश बिंद, दिनेश चौधरी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story