बबुरी पुलिस ने चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
चंदौली। बबुरी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर बनौली चट्टी से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से .315 बोर का दो तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी की दो बाइक, पांच मोबाइल, आभूषण, सफेद धातु की प्लेट व 21 हजार रुपये नकदी बरामद किए गए। पूछताछ के बाद सभी का चालान कर दिया गया। शातिर चोर जनपद में विभिन्न स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। उनके खिलाफ एक दर्जन मुकदमे हैं।
पुलिस शुक्रवार की सुबह वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि शातिर वाहन चोर बनौली चट्टी के रास्ते कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। बनौली चट्टी के पास घेरेबंदी कर चारों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान अलीनगर थाने के पटनवां गांव निवासी पकंज यादव, अमोघपुर के राजकुमार, पीडीडीयू नगर के काली महाल निवासी रोहित यादव और दीपक कुमार के रूप में हुई। शातिर चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों बाइक चोरी की है। पिछले साल सदर कचहरी के पास से बाइक चोरी की थी।
चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदलकर इस्तेमाल करते थे। बाद में इसे बेच देते थे। रक्षाबंधन वाली रात हम लोग बबुरी क्षेत्र में चोरी के इरादे से आए थे। चकिया क्षेत्र के गोल्हियां गांव से बाइक व मोबाइल चोरी किए थे। वापस आते समय चंदाईत गांव से हमने दो मोबाइल व 2000 रुपये चोरी किया। चांदी की कटोरी को रक्षाबंधन से दो दिन पहले पथरा महमूदपुर गांव से चुराया।
इसके अलावा अन्य स्थानों स आभूषण व अन्य सामान चोरी की थी। बताया कि चोरी के सामान को बेचने के लिए निकले थे। शातिर चोरों के खिलाफ बबुरी व मुगलसराय थाने में एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, अनुज कुमार वर्मा, गौरव राय, राहुल खरवार व अंकित सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।