आयुष्मान दिवस : लाभार्थियों में बंटा गोल्डेन कार्ड, बेहतर काम पर निजी अस्पताल संचालकों का हुआ सम्मान
चंदौली। मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को आयुष्मान दिवस का आयोजन किया गया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बांटा गया। वहीं बेहतर काम करने वाले जिले के पांच निजी अस्पताल संचालकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विधायक ने कहा कि गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। इससे गरीबों की जिंदगी में काफी बदलाव आया है। गरीबों को इलाज के लिए अब जमीन व जेवरात बेचने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि सरकार उनके इलाज का खर्च उठा रही है। इससे गरीबों को काफी राहत मिली है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने कहा कि आयुष्मान योजना के सही ढंग से संचालन की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। अधिकारी अपने दायित्वों की पूर्ती करते हुए शत-प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ दिलाएं। कोई भी लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए।
सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी ने बताया कि योजना के तहत जिले में आयुष्मान योजना के तहत 1.17 लाख से अधिक परिवार चिह्नित हैं। 74801 परिवारों के गोल्डन कार्ड बन गए हैं। 16,500 लोगों का आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया गया है। सात सरकारी और 23 निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध किया गया है, जहां लाभार्थी अपना गोल्डेन कार्ड दिखाकर उपचार करा सकते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, शिवराज सिंह, अवधेश सिंह, दीपक कुमार, डाक्टर जेपी गुप्ता, डाक्टर रितेश सिंह रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।