डायल 112 के हाथों में जागरुकता की कमान, प्रचार-प्रसार को मुख्यालय से मिला बजट 

112
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना संक्रमण काल में दवाइयों और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी व जमाखोरी पर नजर रख रही डायल 112 पुलिस के हाथों में जागरुकता की भी कमान सौंपी गई है। पुलिस जगह-जगह होर्डिंग व बैनर लगवाकर आमजन को कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए जागरूक करेगी। वहीं जरूरतमंदों की मदद भी करेगी। उन्हें अस्पताल पहुंचाने के साथ ही असाध्य व बेसहारा मरीजों के घर दवा भी पहुंचाएगी। पुलिस मुख्यालय ने प्रचार-प्रसार के लिए बजट आवंटित किया है। 

कोरोना काल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने की भी जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। लोगों से सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने और उन्हें समझाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक डायल -112 अशोक कुमार सिंह शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मातहतों से मुखातिब हुए। उन्होंने कोविड प्रोटोकाल को लेकर लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। 

दरअसल, डायल-112 के पुलिसकर्मी हमेशा क्षेत्र में चक्रमण करते रहते हैं। उनका लोगों से मिलना-जुलना भी लगा रहता है। ऐसे में जागरुकता का दायित्व सौंपा गया है। मुख्यालय की ओर से आवंटित बजट से होर्डिंग व पोस्टर छपवाए जाएंगे। जिले में जगह-जगह 14 होर्डिंग और 1000 पोस्टर लगाए जाएंगे। इसके अलावा 27 पीआरवी वाहनों में लगे लाउडस्पीकर के जरिए भ्रमण के दौरान लगातार घोषणा कर लोगों को सचेत किया जाएगा। वैसे डायल-112 पुलिस ड्रग और आक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजरी और जमाखोरी पर नजर रखने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद भी कर रही है। 

एसपी अमित कुमार ने बताया कि एक अप्रैल से अब तक डायल -112 के पुलिसकर्मी जिले में 195 लोगों की मदद कर चुके हैं। यह सिलसिला जारी रहेगा। जमाखोरी करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story