चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़ा आटो लिफ्टर गैंग, सात बाइक व 12 मोबाइल बरामद
चंदौली। अलीनगर व मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की भोर में संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। क्षेत्र के कुरहना मड़ई स्थित रिंग रोड अंडरपास के समीप पांच शातिर वाहन चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी की सात बाइक व 12 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में अलीनगर थाने में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आटो लिफ्टर गैंग रिंग रोड अंडरपास के समीप चोरी की बाइक के साथ मौजूद है। चोर बाइकों को बेचने की फिराक में हैं। इस पर अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली पुलिस अलर्ट हो गई। कोतवाल एनएन सिंह व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर चोरों को धर-दबोचा। उनके पास मिली पांच बाइक चोरी की थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने समीप स्थित ईंट भट्टा पर छिपा कर रखी गई दो और बाइक व 12 मोबाइर बरामद किया।
चोरों की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव निवासी रोशन त्रिपाठी, विशाल सिंह, सैयदराजा थाने के अइलहीं के रहने वाले गोविंद पासवान, डिलिया निवासी रामप्रकाश चौहान व मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना के महुआरी गांव निवासी संजय खरवार के रूप में हुई।
पुलिस को पूछताछ में चोरों ने बताया कि अपना खर्च चलाने के लिए बाइक और मोबाइल चोरी करते थे। कुछ दिनों तक इसे छिपाकर रखने के बाद बेच देते थे। इससे जो पैसा मिलता था, उसे आपस में बांट लेते थे। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश दायव, राजेश कुमार त्रिपाठी, विपिन सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, रामआशीष गौड़, कांस्टेबल पंकज मिश्रा, नीरज सिंह, छोटेलाल यादव, विपिन सिंह, सत्यम तिवारी व नीरज सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।