शराब तस्करों से सपाही की बात का आडियो वायरल, एसपी ने दो को किया निलंबित, 20 लाइन हाज़िर 

शराब तस्करों से सपाही की बात का आडियो वायरल, एसपी ने दो को किया निलंबित, 20 लाइन हाज़िर
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शराब तस्कर के साथ कंदवा थाने के पुलिसकर्मी की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एमपी अमित कुमार ने थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं 20 को लाइनहाजिर कर दिया। मामले की जांच बैठा दी है। ऐसे में अवैध धंधे में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर तलवार लटकी है। 

बता दें की जनपद में शुक्रवार को एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें कंदवा थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी और शराब तस्कर के बीच बातचीत बताई जा रही है। तस्कर बिहार से  अवैध शराब की खेप लेकर यूपी में आने की बात कर रहा है। पुलिसकर्मी तस्कर से ककरैत आकर लोकेशन देने को कह रहा है। एक लाख की शराब की तस्करी का मामला है। 

किसी तरह से दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला एसपी तक पहुंचा तो खलबली मच गई। एसपी देर रात कंदवा थाने पहुंचे और सभी पुलिसकर्मियों से बात की। एएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। कप्तान ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, जबकि 20 को लाइनहाजिर कर दिया। कार्रवाई से खलबली मची है। 

एसपी बोले कि किसी तरह के अनैतिक कार्य मे संलिप्त पुलिसकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे। मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story