त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले भिड़े निवर्तमान और पूर्व प्रधान, जान से मारने की धमकी का ऑडियो वायरल
चंदौली। पंचायत चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही है सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। लोग मरने मारने की धमकी तक देने लगे हैं। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव के निवर्तमान और पूर्व प्रधान चुनाव को लेकर आपस में भिड़ गए। आरोप है कि निवर्तमान प्रधान ने पूर्व प्रधान के भाई को जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने फोन पर गाली गलौज भी की। अब इसका आडियो वायरल हो रहा है। बहरहाल मामला रेलवे चाौकी पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर चेतावनी दी गई और शांति भंग की आशंका में 107/116 में पाबंद कर दिया।
बता दें कि पंचायत चुनाव में पुरानी प्रतिद्वंदिता पटल पर आ रही है। ग्राम प्रधान की कुर्सी हथियाने को संभावित उम्मीदवार हर हथकंडा अपना रहे हैं। साम दाम दंड भेद सभी दांव आजमाए जा रहे हैं। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के निवर्तमान ग्राम प्रधान श्रीराम बिंद ने पूर्व प्रधान श्यामजी गुप्ता को मोबाइल पर धमकी दी और कई बार कहा कि वह उसके छोटे भाई को जान से मार डालेंगे। दोनों लोगों के बीच गाली-गलौच भी हुई।
इस धमकी के बाद पूर्व प्रधान ने रेलवे चौकी में मामले की शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया और सख्त चेतावनी देने के साथ ही शांति भंग की आशंका की धाराओं में पाबंद कर दिया। इस सबंध में रेलवे चौकी प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों को चेतावनी दे दी गई है। चुनाव में किसी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों को 107/116 में पाबंद कर दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।