चंदौली कोट में फायरिंग के आरोपितों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा, असलहा लाइसेंस निरस्त करने को भेजा पत्र
चंदौली। सदर कोतवाली के चंदौली कोट जयप्रकाश नगर में पिछले दिनों जमीन संबंधी विवाद में मारपीट व हवाई फायरिंग के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को आरोपितों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा कराई। दोनों पक्षों से 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस अभी तक मात्र एक को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य फरार चल रहे हैं। आरोपित अदालत में पेश नहीं हुए तो मकान की कुर्की होगी। पुलिस ने सात असलहों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी डीएम संजीव सिंह को पत्र भेज दिया है।
पिछले 17 दिसंबर को चंदौली कोट में जमीन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग की गई। इसके आरोप में पुलिस ने तुंगनाथ सिंह, दिलीप सिंह, अम्बरीश सिंह, अखिलेश सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, नामवर सिंह, केदार सिंह, शिवाजी सिंह, सौरभ सिंह व अंशुमान सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के भी तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
न्यायालय के आदेश पर पुलिस शनिवार को फरार आरोपितों के घर पहुंची। इस दौरान कोई घर से बाहर नहीं निकला। इस पर घर की दीवार पर कुर्की की नोटिस चस्पा कराया। साथ ही मुनादी कराकर सूचित किया गया। सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि आरोपितों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा कराई गई है। यदि अदालत में पेश नहीं हुए तो मकान कुर्क कर लिया जाएगा। उनके परिवार के सात असलहों का लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेज दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।