पोलिंग पार्टी की रवानगी के वक्त ही पता चलेगा कि चुनाव ड्यूटी से मुक्ति मिली या नहीं
चंदौली। मतदान कार्मिकों को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के वक्त ही पता चलेगा कि चुनाव ड्यूटी कटी या नहीं। चुनाव ड्यूटी से मुक्त किए गए कार्मिकों की सूची ब्लाक मुख्यालयों पर चस्पा की जाएगी। जिन कार्मिकों का नाम सूची में नहीं होगा, उन्हें हर हाल में बूथों पर जाकर मतदान कराना होगा।
जिले में पंचायत चुनाव ड्यूटी काटने के लिए लगभग 3500 कार्मिकों ने आवेदन किया था। किसी ने घर मे शादी तो किसी ने पति-पत्नी दोनों की ड्यूटी लगाए जाने से बच्चों को संभालने की मजबूरी बताकर चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की अर्जी दी थी।
अधिकारियों की टीम ने तीन दिनों तक आवेदन का अवलोकन कर इसकी पदवार छंटनी की। इसके बाद जिनकी समस्या उचित मिली अथवा आयोग के मानक के अनुरूप आवेदन पाया गया, उन्हें ड्यूटी से मुक्त किया गया है। शेष कार्मिकों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। हालांकि अभी कार्मिकों को स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे कार्मिक चुनाव ड्यूटी के बाबत जानकारी करने के लिए परेशान हैं।
कार्मिक प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले ब्लाक मुख्यालयों पर सूची चस्पा की जाएगी। जिन कार्मिकों का नाम सूची में नहीं शामिल नहीं होगा, उन्हें बूथों पर जाना होगा, जो कार्मिक रवानगी के वक्त गायब मिलेंगे उनके खिलाफ वेतन वृद्धि रोकने को शासन को पत्र भेजा जाएगा। साथ ही विभागीय कार्रवाई की संस्तुति भी की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।