विधानसभा चुनाव : 1200 से अधिक मतदाताओं पर बनेंगे दो बूथ, जर्जर भवनों में नहीं बनेंगे मतदान केंद्र

Election
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। निर्वाचन आयोग के आदेश पर विधानसभा चुनाव की तैयारी दिनोंदिन जोर पकड़ रही है। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें मतदान केंद्रों के विभाजन और मतदाता सूची पुनरीक्षण के बारे में चर्चा हुई। 

आयोग की गाइडलाइन के अनुसार इस बार 1200 से अधिक मतदाता होने पर दो मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। साथ ही जर्जर व पुराने भवनों से मतदान केंद्रों को नए भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा। 

डीएम ने बताया कि विधानसभा चुनाव में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विशेष सर्तकता बरती जाएगी। प्रत्येक मतदान केंद्र में इतने ही मतदाताओं को रखा जाएगा कि कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जा सके। आयोग ने एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं का मानक तय किया है। इससे अधिक मतदाता होने पर दो बूथ बनाए जाएंगे।पुराने व जर्जर भवनों में मतदान केंद्र नहीं बनेंगे। 

अस्थाई भवनों में संचालित होने वाले मतदान केंद्रों को स्थाई भवनों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त स्थान होना चाहिए। ताकि मतदाताओं को कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए लाइन में दो गज की दूरी पर खड़ा कराया जा सके। 

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी अपनी आपत्ति अथवा सुझाव दे सकते हैं। इस पर गंभीरता के साथ विचार किया जाएगा। एडीएम अतुल कुमार के साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story