विधानसभा चुनाव : विभागाध्यक्ष अब खुद लगाएंगे कर्मियों की चुनाव ड्यूटी, मिली लॉगिन आईडी और पासवर्ड 

bodhan
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए कर्मियों की ड्यूटी अब खुद विभागाध्यक्ष लगाएंगे। कार्मिकों की डेटा फीडिंग के लिए हर विभाग को अलग आईडी और पासवर्ड दिया गया है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर कर्मचारियों का डेटा ऑनलाइन अपलोड करना होगा। उन्हें निर्वाचन कार्यालय में इस संबंध में शपथ पत्र देना होगा कि उन्होंने उनके कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों की डेटा फीडिंग करा दी है। 

विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ ही कार्मिकों की नियुक्ति की कवायद भी शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर दफ्तर में तैनात कर्मचारियों की डेटा फीडिंग का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी विभागों को अलग-अलग आईडी और पासवर्ड दिया गया है। विभागध्यक्ष किसी भी कम्प्यूटर में  आयोग की वेबसाइट खोलकर कर्मियों का डेटा अपलोड कर सकते हैं। उन्हें अब कर्मियों की सूची कागज पर बनाकर निर्वाचन दफ्तर में नहीं देनी होगी। कर्मचारियों का डेटा अपलोड करने के बाद एक हलफनामा देना होगा। इसमें बताएंगे कि कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी के लिए डेटा फीडिंग करा दी गई है।

 बाद में यदि कोई गड़बड़ी सामने आई तो विभागाध्यक्ष की जवाबदेही होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। आयोग के मानक के अनुरूप कार्य कराए जा रहे हैं।

चुनाव में 8808 कार्मिकों की लगेगी ड्यूटी 

विधानसभा चुनाव में 8808 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। पहले चरण में लगभग 13 हजार कर्मचारियों का डेटा अपलोड किया जाएगा। प्रथम रेंडमाइजेशन में 110 फीसद कर्मचारियों का डेटा सुरक्षित किया जाएगा, जबकि शेष 20 फीसद कर्मचारियों का डेटा हटा दिया जाएगा। चुनाव के दौरान 10 फीसद पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रहेंगी। शेष कार्मिक मतदान कराने के लिए बूथों पर जाएंगे। बैंकों के 350 कर्मियों की भी डेटा फीडिंग कराई जा रही है। उन्हें माइक्रो ऑब्जर्वर समेत अन्य कार्य दिए जाएंगे।  


एनआईसी में नियुक्त किए गए हैं ऑपरेटर 

निर्वाचन विभाग ने विभागाध्यक्षों की मदद के लिए एनआईसी में ऑपरेटर की नियुक्ति की है। ऑपरेटर उन अधिकारियों की मदद करेंगे, जो खुद से डेटा अपलोड करने में असक्षम होंगे। उनकी लॉगिंग आईडी खोलकर उनके विभाग के कर्मियों का डेटा वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। 

सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन जरूरी 

विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए सभी कर्मचारियों को कोरोनरोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है। आयोग ने इसको लेकर दो माह पहले ही निर्देश जारी किया था। इसके बाद डीएम ने भी सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया था। पंचायत चुनाव में कोरोना का कहर झेल चुका आयोग इस बार किसी तरह के रिस्क के मूड में नहीं है। बूथों पर भी मतदाताओं की संख्या कम रखने की कोशिश की जा रही है। इस बार अधिकतम 1200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story