विधानसभा चुनाव 2022 : मतदान कार्मिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, बैंककर्मियों का मांगी गई सूची
चंदौली। 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से शुरु हो गई हैं। मतदान कार्मिकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग ने बैंककर्मियों की सूची मांगी है। उन्हें मास्टर ट्रेनर, माइक्रो आब्जर्वर आदि की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। आयोग के फरमान के बाद जिला प्रशासन व एलडीएम दफ्तर बैंककर्मियों की सूची तैयार करने में जुटा है। इसे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव में मतदान कार्मिकों की ड्यूटी बूथों पर लगाई जाएगी। वहीं प्रशिक्षण समेत अन्य कार्यों के लिए भी कार्मिक नियुक्त होंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद प्रशासन बैंक कर्मियों की सूची तैयार करने में प्रशासन जुट गया है। चुनाव में उन्हें मास्टर ट्रेनर, माइक्रो आब्जर्वर आदि के कार्य दिए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को पत्र भेजकर तत्काल डिटेल भेजने के निर्देश दिए हैं।
इसे आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। आयोग ने सभी कार्मिकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया है। उन्हें दोनों डोज लगी होनी चाहिए। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने भी सभी विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है। स्वास्थ्य समिति की बैठक में इसकी समीक्षा भी की जाती है। दरअसल, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान काफी संख्या में मतदान कार्मिक कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए थे। जिले में 24 कार्मिकों की मौत हो गई थी। ऐसे में इस बार पूरी एहतियात बरती जा रही है।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने के लिए बैंककर्मियों की सूची मांगी गई है। इसको निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।