विधानसभा चुनाव- 2022 : चंदौली जनपद में 43548 हुए पाबंद, 99 अवैध असलहे हुए ज़ब्त
चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। शातिर अपराधियों व उपद्रवी तत्वों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब तक 43,548 अपराधियों, अवांछनीय तत्वों को विभिन्न धाराओं में पाबंद किया जा चुका है। इसके अलावा शराब तस्करों पर भी नकेल कसी जा रही है। जिले के 16 थाना क्षेत्रों में चिह्नित किए गए 485 हिस्ट्रीशीटरों की भी निगरानी की जा रही। बर्नेबल बूथों पर प्रशासन की नजर है। ऐसे केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने की रणनीति बनाई जा रही है। वहीँ पुलिस ने 99 लोगों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है।
विधानसभा में शातिर अपराधी पुलिस के लिए चुनौती बन सकते हैं। बूथों पर उपद्रव करने के साथ ही चुनाव को भी प्रभावित कर सकते हैं।इसको लेकर पुलिस पहले ही अलर्ट हो गई है। जिले में चिह्नित किए गए बर्नेबल बूथों पर कड़ी निगरानी की जा रही है।साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व अवांछनीय तत्वों को आइपीसी की विभिन्न धाराओं में पाबंद करने की कार्रवाई भी तेजी से की जा रही है। जिले में अब तक ऐसे 43,548 लोगों पर शिकंजा कस चुका है। पुलिस ने 107/116 सीआरपीसी के तहत 28,743 लोगों को निरूद्ध किया है। इसी तरह 116 (3) के तहत 14,850 लोगों को पाबंद किया गया है। शातिर अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। खासतौर से अवांछनीय तत्वों से चुनाव में अशांति फैलने की आशंका प्रबल है। इसलिए पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
9255 लीटर अवैध शराब किया बरामद
विधानसभा चुनाव में पुलिस की नजर तस्करों पर भी है। अब तक 9255 लीटर अवैध बरामद कर चुकी है।इसके अलावा तीन कुंतल दो किलो 75 ग्राम गांजा भी बरामद किया जा चुका है। तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। पुुलिस व आबकारी विभाग की टीम जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर सख्त पहरा दे रही है। चुनाव में अवैध शराब के परिवहन व अपराधियों की आवाजाही पर पुलिस की पैनी नजर है।बिहार, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर व वाराणसी सीमा पर कुल 81 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।
99 अवैध असलहों के साथ अवांछनीय तत्वों को पकड़ा
पुलिस ने 99 लोगों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही 88 कारतूस भी बरामद किए। अवैध असलहों के साथ पकड़े गए अवांछनीय तत्वों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा चुका है।पुलिस की सख्ती से अपराधियों व अवांछनीय तत्वों में खलबली मची है।
चुनाव में खलल पैदा करने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव में खलल पैदा करने वालों को चिह्नित किया जा चुका है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस खुफिया तंत्र के साथ ही अन्य माध्यमों से अवांछनीय तत्वों के बारे में सूचनाएं इकट्ठा कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।