एएसपी ने PRV कर्मियों संग की बैठक, कहा - बेहतर रखें रिस्पांस टाइम, जनता से करें अच्छा व्यवहार

एएसपी ने PRV कर्मियों संग की बैठक, कहा - बेहतर रखें रिस्पांस टाइम, जनता से करें अच्छा व्यवहार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। एएसपी दयाराम ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पीआरवी पुलिसकर्मियों संग बैठक की। इस दौरान उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। वहीं पुलिस सेवा को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।  

उन्होंने कहा, घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर पहुंचने की कोशिश करें। रिस्पांस टाइम बेहतर होना चाहिए। घटनास्थल पर घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कराएं, जिन स्थानों पर विवाद होता है, वहां पर्याप्त पुलिस बल के पहुंचने तक शांति व्यवस्था बनाए रखें।

उन्होंने कहा की सभी जनता के अच्छा व्यवहार करें ताकि लोगों में पुलिस की छवि बनी रहे। उन्होंने ईंधन नियंत्रण पर भी जोर दिया। कहा, कोशिश करें कि बेवजह ईंधन बर्बाद न होने पाए। 

अंत में पुलिसकर्मियों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। उनके निस्तारण का भरोसा दिलाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story