चंदौली जिले में 33 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति, डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र 

CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 33 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुक्रवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में नियुक्ति पत्र दिया। साथ ही ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन का सुझाव दिया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का एनआइसी सभागार में प्रसारण किया गया। अधिकारियों व शिक्षकों की टीम ने सीएम का संबोधन सुना। 

प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया मार्च माह से पहले ही पूरी कर ली गई थी। हालांकि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण में कोरोना बाधा बन गया। इसके चलते तीसरे चरण का नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। कोरोना को लेकर हालात सामान्य होने के बाद शुक्रवार को नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इससे शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। सीएम ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, शिक्षकों का दायित्व होता है कि छात्र-छात्राओं के जीवन में ज्ञान का उजाला फैलाएं। शिक्षा प्रणाली को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास करें। 

जिलाधिकारी ने भी शिक्षकों को जिम्मेदारियों से अवगत कराया। शिक्षा का पूरा दारोमदार शिक्षकों पर है। शिक्षक जितने बेहतर होंगे, शिक्षा व्यवस्था भी उतनी ही निखरती जाएगी। इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं। समय से स्कूल पहुंचे। कक्षाओं का संचालन सही ढंग से किया जाना चाहिए। शिक्षा में नवाचारों को भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि शिक्षा प्रणाली और आकर्षक व रुचिकर बन सके। इससे बच्चों का पढ़ाई में रूझान बढ़ेगा। स्कूलों में शासन की गाइडलाइन का पूरा पालन होना चाहिए। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, बीएसए सत्येंद्र सिंह समेत बीईओ मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story