पुलिस लाइन में मना आतंकवाद विरोधी दिवस, पुलिसकर्मियों ने विघटनकारी शक्तियों से लोहा लेने का लिया संकल्प 

CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस लाइन व थानों में शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस दौरान आतंकवाद व हिंसा में शहादत देने वाले पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद किया गया। वहीं जवानों ने विघटनकारी शक्तियों के सख्ती के साथ निबटने का संकल्प लिया। 

एसपी दयाराम ने पुलिस लाइन में जवानों को शपथ दिलाई। वहीं थानों में थानाध्यक्षों ने संकल्प दिलाया। एएसपी ने कहा, समाज में शांति व्यवस्था कायम रखना पुलिस का परम कर्तव्य है। अपने दायित्वों के निर्वहन में जान गंवाने वाले वीर जवानों की शहादत को हमेशा याद रखना चाहिए। शहीदों की शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी। पुलिस विभाग विघटनकारी शक्तियों से निबटने के लिए हमेशा तत्पर है। 

अपने सूझबूझ व दृढ निश्चय की बदौलत हम सभी कठिनाइयों से पार पा सकते हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों को हमेशा दायित्वों को उपर रखते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story