कोरोना संक्रमित की मौत से नाराज परिजनों ने चिकित्सक व नर्स को पीटा, नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने ठप कर दी सेवा 

कोरोना संक्रमित की मौत से नाराज परिजनों ने चिकित्सक व नर्स को पीटा, नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने ठप कर दी सेवा
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय के एल-टू वार्ड में मंगलवार को कोरोना संक्रमित की मौत से नाराज परिजनों ने चिकित्सकों व नर्स की पिटाई कर दी। वहीं अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की। इससे भड़के स्वास्थ्यकर्मियों ने एल-टू वार्ड में कामकाज ठप कर दिया। चिकित्सक अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग पर अड़ गए। 

सूचना के बाद एसडीएम, सीएमओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। चिकित्सकों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया गया। लगभग चार घंटे बाद चिकित्सक काम पर लौटे। तब जाकर वार्ड में भर्ती मरीजों व तीमारदारों ने राहत की सांस ली। 

एल टू अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित की मंगलवार की रात हालत गंभीर हो गई थी। इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। हालांकि चिकित्सकों ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। मरीज की देखरेख के लिए डाक्टर अवनीश कुमार विश्वकर्मा व दो अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया था। दोपहर में मरीज की मौत हो गई। इस पर परिजन भड़क गए। 

चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची स्टाफ नर्स को भी पीटा। आक्सीजन कक्ष में भी तोड़फोड़ करने के बादा ताला जड़ दिया। इससे अस्पताल में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इसको लेकर स्वास्थ्यकर्मी लामबंद हो गए। एल-टू वार्ड में चिकित्सकीय सेवा ठप कर दिया। इसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। 

आननफानन में एसडीएम अजय मिश्रा, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी मौके पर पहुंचे। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं हमलावरों को चिह्नित कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद चिकित्सक मानें और वार्ड में दोबारा स्वास्थ्य सेवा बहाल हो सकी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story