अलीनगर : दो बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, तीन घायल
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली पुल के पास सोमवार की शाम दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पीडीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर भेजा। यहां संजय कुमार (40) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
संजय कुमार एक दिन पहले अपनी ससुराल में हांडा गांव आए हुए थे। सोमवार की शाम अपने साले संतोष कुमार (30) के साथ बाइक से भूपौली बाजार की ओर जा रहे थे। राजाबाबू चौहान (18) साथी संजय (20) के साथ बाइक से जा रहे थे। भूपौली पुल के पास दोनों तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीछे बैठे लोगों को भी चोटें आईं।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए पीडीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर भेजा। यहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजाबाबू की हालत भी गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। शेष दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।