अलीनगर : चोरों ने आभूषण की दुकान का शटर चाड़कर उड़ाया माल, आहट से जागे किराना दुकानदार को पीटकर किया घायल
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के लाखापुर मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात शातिर चोरों में दुकान का शटर चाडकर आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं आहट सुनकर जागे किराना व्यापारी को मारपीटकर घायल भी कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। वहीं घटना की छानबीन में जुटी है।
बबुरी निवासी रवि सोनी की आभूषण की दुकान लाखापुर मोड़ के पास है। शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात मैजिक में सवार होकर लगभग दर्जन भर चोर पहुंचे। चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया। वहीं दुकान का शटर चाड़कर अंदर घुस गए। चोर दुकान से आभूषण निकालने लगे।
इसी बीच अपनी किराना दुकान के बाहर सो रहे घुरफेक्कन की नींद खुल गई और आवाज देने लगे। इस पर आधा दर्जन चोरों ने लाठी-डंडे व राड से उन पर धावा बोल दिया। इसी बीच उनका पुत्र मिंटू अपने पिता की पिटाई देखकर शोर मचाने लगा। चोरों ने उसको भी मारने के लिए दौड़ा लिया लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद चोर मैजिक पर सवार होकर लाखापुर गांव की ओर भाग गए। मिंटू ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल घुरफेक्कन को नजदीक के ही एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। रवि सोनी के अनुसार उनकी दुकान से करीब डेढ़ किलो चांदी व तीस हजार रुपया नगद चोरी हुआ है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।