अलीनगर : ऊफनाई गंगा में नहाते समय डूबा किशोर, तलाश रहे गोताखोर 

Alinagar Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना के कैली गांव के समीप बुधवार को गंगा में नहाते समय किशोर डूब गया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से किशोर का पता लगाने में जुटी है। हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल सकी। गंगा की तेज धारा के सामने गोताखोर भी बेबस हो जा रहे। 

गाजीपुर जनपद के परेवा गांव निवासी अंकित (16) कैली गांव निवासी अपनी बहन वंदना और जीजा धर्मेंद्र रावत के घर आया हुआ था। पिछले दो साल से जीजा के घर में रह रहा था। बुधवार को गांव के कुछ दोस्तों के साथ गंगा में नहाने के लिए चला गया। इसी दौरान गंगा की तेज धारा में समा गया। साथियों ने देखा, तो शोर मचाना शुरू कर दिया। 

गांव के कुछ युवकों ने गंगा में कूदकर उसका पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कानूनगो अनिल कुमार पांडेय, एसओ संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस गोताखोरों की मदद से किशोर का पता लगाने में जुटी है। हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। 

दरअसल, गंगा के तेज प्रवाह के सामने गोताखोर भी बेबस हो जा रहे। उधर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। गाजीपुर से किशोर के घरवाले में कैली पहुंच गए हैं। अनहोनी की आशंका से सभी सशंकित हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story