अलीनगर : टैंकर ने स्कूटी में मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति घायल 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह वाराणसी से बिहार प्रांत के भभुआ जा रहे स्कूटी सवार दंपति को टैंकर ने धक्का मार दिया। इस दौरान पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। 

भभुआ निवासी सच्चिदानंद सिंह वाराणसी के लंका में रहते हैं। शुक्रवार को पत्नी आरती सिंह (56) के साथ वाराणसी से स्कूटी से घर जा रहे थे। दोनों जैसे ही हाईवे पर चकिया तिराहे के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एथेनाल लदे टैंकर ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं आरती टैंकर के नीचे आ गईं। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके पति भी घायल हो गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। 

लोगों ने टैंकर चालक को रोक लिया। वहीं पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं टैंकर चालक को हिरासत में लेकर वाहन समेत थाने ले आई। यहां विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही भभुआ से काफी संख्या में लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story