अलीनगर पुलिस ने पकड़ी 20 लीटर कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
चंदौली। अलीनगर पुलिस ने क्षेत्र के बरहुली गांव से एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। वह पिछले काफी दिनों से अवैध शराब बनाकर बेचने का काम करता था। उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बरहुली गांव में कच्ची शराब बनाने का धंधा चल रहा है। इस पर हमराहियों के साथ पहुंचकर छापेमारी की गई। इस दौरान गांव निवासी पिंटू को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि कच्ची शराब बना कर क्षेत्र में बेचता है। एसओ ने कहा अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र कुमार रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।