अलीनगर : तेल माफिया के गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने चार को पकड़ा, तेल निकालने के उपकरण बरामद 

CHANDAULI POLICE NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने तेल चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सोमवार की रात अलीनगर स्थित इंडियन आयल तेल डिपो के समीप अहाते में दबिश देकर टैंकर समेत तेल निकालने के उपकरण बरामद किए। जबकि शातिर चोर भागने में सफल रहे। बुधवार को चार आरोपितों को सकलडीहा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें एक आरोपित मोहम्मद इस्तेखार तेल माफिया है। पिछले 20 साल से तेल चोरी में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ अलीनगर थाने में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। 

एएसपी दयाराम ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शातिर चोर इंडियन आयल डिपो के समीप इस्तेखार के अहाते में खड़े टैंकर से तेल चोरी कर रहे हैं। इस पर पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बताए गए सटीक लोकेशन पर छापेमारी की। इस दौरान अहाते में टैंकर रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 62 एटी 3737 खड़ा मिला। चार लोग टैंकर से पास खड़े होकर एल पाइप से तेल निकाल रहे थे, लेकिन अचानक पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर चहारदीवारी लांघकर फरार हो गए। 

पुलिस ने मौके से टैंकर बरामद किया। इसमें 20 हजार लीटर डीजल भरा हुआ है। इसके अलावा 20 लीटर माप की बाल्टी, 10 लीटर डीजल, पाइप, खाली कनस्तर, तीन प्लास्टिक की खाली बाल्टियां, कुप्पीनुमा एल्युमिनियम का पांच लीटर मापक भी मिला। पुलिस की छानबीन में तेल माफिया मोहम्मद इस्तेखार का नाम सामने आया। 

पुलिस खुफिया तंत्र से मिली सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह सकलडीहा तिराहे से अलीनगर के मुगलचक निवासी मोहम्मद इस्तेखार, धर्मेंद्र सिंह, रेवसा निवासी सजाउद्दीन व शहाबगंज थाने के केराडीह गांव निवासी सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि टैंकर की डुप्लिकेट चाबी से लाक खोल देते हैं। इसके बाद ढक्कन खिसकाकर पाइप के जरिए तेल निकाल लेते हैं। इसे बाजार में बेचते हैं। पिछले 15-20 साल से तेल चोरी में संलिप्त हैं। 

पुलिस टीम में अलीनगर एसओ संतोष सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राजीव कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक अजीत सिंह, ताराचंद्र सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story