अलीनगर : टैंकर से तेल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया, काफी दिनों से चल रहा था खेल 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार को जंसो की मड़ई से टैंकर से चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को पकड़ा। वहीं 20 हजार लीटर तेल भरे टैंकर, पाइप, मापक, गैलन समेत अन्य उपकरण बरामद किया। आरोपितों को थाने लाकर पूछताछ करने के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। टैंकर से तेल चोरी का अवैध धंधा काफी दिनों से चल रहा था। 

एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जंसो की मड़ई स्थित एक सर्विस स्टेशन के समीप खड़े एक टैंकर से कुछ लोग तेल चोरी कर रहे हैं। इस पर तत्परता दिखाते हुए तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर चोर फरार हो गए। मौके पर लगभग 20 हजार लीटर तेल भरकर टैंकर, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर (यूपी 67 एटी 1720) खड़ा मिला। उसके चारों चेंबर के ढक्कन खुले हुए थे। वहीं वाल्ब पाइप टूटी हुई थी। एक इंडियन आयल की बाल्टी, दो पाना, एक छोटा चाकू, स्टील का स्केल, पिलास, 10 फीट लंबी पाइप समेत तेल निकालने के अन्य उपकरण बरामद किए गए। 

टैंकर व उपकरणों को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने तेल चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान अलीनगर थाना के लाखापुर मड़ई निवासी विनोद कुमार, दीपक कुमार, डिग्घी निवासी तौफिक अहमद, सैयदराजा के सोगाई के रहने वाले रवींद्र सोनकर के रूप में हुई है। 

पुलिस ने आरोपितों को थाने लाकर पूछताछ की तो बताया कि हम लोग इंडियन आयल डिपो से टैंकर में तेल भरवाकर उसके बाहर आने का इंतजार करते हैं। फिर सुनसान स्थान पर खड़ाकर तेल निकाल लेते हैं। चोरी के तेल को बाजार में बेच देते हैं। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही एसआई राजकुमार पांडेय, कांस्टेबल नीरज सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुमित सिंह, सुनील सिंह, अजीत यादव, भानूप्रताप, बृजेश यादव, मनीष कुमार शर्मा शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story