अलीनगर : कार से शराब ले जा रहा था बिहार, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

CHANDAULI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर पुलिस ने शुक्रवार को चकिया चौराहे के पास वैगनार कार से 10 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की। वहीं तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया। 

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर हाईवे से बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने चकिया चौराहे के समीप घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक सिल्वर रंग की वैगनआर कार पहुंची। मुखबिर के सटीक लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो 10 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई। 

कार में मौजूद तस्कर बिहार प्रांत के कैमूर जिले के सोना हाथ थाने के जारीबराव गांव निवासी अक्षय शाह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि शराबबंदी की वजह से बिहार प्रांत में शराब की काफी मांग है। ऐसे में यूपी से खरीदकर वहां ले जाकर बेच देता हूं। इसकी अच्छी कीमत मिलती है। 

पुलिस टीम में एसओ संतोष कुमार सिंह, एसआइ राजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल इंद्रदेव यादव, कांस्टेबल मोहम्मद गुरफान, सुधाकर मिश्रा व संदीप कुमार शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story