खनन माफियाओं पर चला प्रशासन का डंडा, तीन टैक्टर व जेसीबी जब्त, तीन सीज

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मिट्टी और बालू के अवैध खनन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। सकलडीहा एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने क्षेत्र के ताजपुर गांव में अवैध ढंग से मिट्टी खनन में लगे तीन ट्रैक्टर व जेसीबी जब्त कर लिया। वहीं सैयदराजा पुलिस ने बालू लादकर जा रहे तीन ट्रैक्टर-ट्राली पकड़कर सीज कर दिया। प्रशासन के सख्त रूख से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा। 

गांवों में मानक के विपरीत खेतों से मिट्टी निकालकर व्यावसायिक उद्देश्य से बिक्री की जा रही है। शासन की गाइडलाइन के मुताबित निर्धारित गहराई तक ही मिट्टी खोदकर निकाली जा सकती है। हालांकि ताजपुर गांव में जेसीबी मशीन से खेतों की मिट्टी की खोदकर बिक्री किए जाने की शिकायत एसडीएम को मिली। इस पर एसडीएम ने शुक्रवार को गांव पहुंचकर छापेमारी की।

इस दौरान मिट्टी खनन होते पाया गया। इस कार्य में लगे तीन ट्रैक्टर-ट्राली व एक जेसीबी को जब्त कर लिया गया। उधर कोतवाल लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में सैयदराजा पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान तीन बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ा। तीनों को सीज कर दिया। एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। खनन माफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस कार्य में लगे वाहन भी जब्त कर लिए जाएंगे। इन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story