चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़ा गोवध अधिनियम के आरोप में वांछित अभियुक्त
चंदौली। अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर कंदवा थाना पुलिस ने सोमवार को गोवध अधिनियम के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि अभियुक्त बहादुर कुमार चौधरी नवासी बिहार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम अदसड से सोमवार की सुबह करीब 9.45 बजे गिरफ्तार किया।
बता दें कि, अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 3/50/5 बी/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पहले से ही स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज था.
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल कादिर खाँ, कॉन्स्टेबल श्रीकान्त ने भूमिका निभाई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।