युवक की गला रेतकर हुई हत्या, साहूपुरी में शव मिलने से सनसनी
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सहूपुरी में शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव पाया गया। युवक के गले और शरीर पर चोट के निशान हैं। आशंका जताई जा रही कि गला रेतकर हत्या करने के बाद हत्यारे शव फेंककर फरार हो गए होंगे। पुलिस शव को कब्जे के लेकर छानबीन में जुटी है। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।
शनिवार को तड़के साहूपुरी क्षेत्र में खून से लथपथ युवक का शव देखकर लोग सन्न रह गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। युवक की काफी निर्मम तरीके से हत्या की गई है। किसी धारदार हथियार से लगा रेतने के साथ शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया गया था। पुलिस शव की शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र में आएदिन होने वाली घटनाओं से लोग सहम गए हैं। जलीलपुर चौकी प्रभारी धर्मनाथ ने बताया कि शव की शिनाख्त करायी जा रही है। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।