अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस से सफर कर रही महिला को उठी प्रसव पीड़ा, मदद को आयी RPF की मेरी सहेली टीम
चंदौली। ट्रेन में प्रसव पीड़ा में मदद के लिए परेशान दंपत्ति के लिए एक बार फिर से आरपीएफ की मेरी सहेली टीम देवदूत बनकर मदद को पहुंची और रेलवे डॉक्टर्स की मदद से पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सकुशल डिलेवरी करवाई। डॉक्टर द्वारा अग्रिम उपचार हेतु पीड़ित महिला को रेल हॉस्पिटल में भर्ती करने को बोला गया। परंतु यात्री द्वारा अपनी पत्नी को रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराने से मना किया, तथा गया जाकर अग्रिम उपचार करने के संबंध में यात्री ने लिखित अनुरोध दिया। यात्री के अनुरोध पर आरपीएफ द्वारा यात्री को अपनी पत्नी के साथ दूसरी गाड़ी से गया के लिए भेजा गया।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को आरपीएफ सुरक्षा बल की टीम तड़के सुबह लगभग 4:30 बजे स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी गाड़ी 02988 डाउन अजमेर -सियालदाह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के डी-2 कोच के बर्थ संख्या 77, 78 पर सफर कर रहे यात्री ने अचानक आरपीएफ से सहायत मांगी। यात्री ने बताया कि उसकी पत्नी को बहुत तेज प्रसव पीड़ा हो रही है।
यात्री की बात सुनकर तत्काल आरपीएफ बल और मेरी सहेली मौके पर पहुँच गई। इस दौरान उन्होंने तत्काल इसकी सूचना निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार को दिया उन्होंने रेलवे हॉस्पिटल डीडीयू को सूचित किया। सूचना पाकर रेलवे डॉक्टर नवीन द्विवेदी साथ उनकी टीम प्लेटफॉर्म नंबर 01 पर पहुँच गए। इस दौरन मेडिकल टीम द्वारा पीड़ित महिला को प्लेटफॉर्म पर ही मेरी सहेली टीम की सहायता से प्रसव करवाया गया, तथा प्राथमिक उपचार व जरूरी दवा दी गई।
डॉक्टर द्वारा अग्रिम उपचार हेतु पीड़ित महिला को रेल हॉस्पिटल में भर्ती करने को बोला गया। परंतु यात्री राजाराम द्वारा अपनी पत्नी को रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराने से मना किया, तथा गया जाकर अग्रिम उपचार करने के संबंध में यात्री ने लिखित अनुरोध दिया। यात्री के अनुरोध पर आरपीएफ द्वारा यात्री को अपनी पत्नी के साथ दूसरी गाड़ी से गया के लिए भेजा गया।
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आरपीएफ की मेरी सहेली टीम के द्वारा सूचना दी गई थी कि सियालदह अजमेर एक्सप्रेस में महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है जिसके बाद तत्काल रेलवे हॉस्पिटल व डिप्टी एसएस को सूचना दिया गया महिला का सकुशल प्रसव कराया गया उसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।
इस दौरान रेसुब पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक अश्विनी कुमार, अवर निरीक्षक आरएन राम एवं मेरी सहेली टीम को महिला आरक्षी संगीता देवी, फूलवंती सत्यवती संग अन्य लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।