वोट हमारा अधिकार, करें नही इसको बेकार, मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
चंदौली। जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद में जुट गया है। इसको लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप आईकान राकेश यादव रोशन और एडुलीडर्स के सदस्यों ने गांवों में गोष्ठी के दौरान मतदान की शपथ दिलाई। मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया।
स्वीप आईकान के नेतृत्व में चहनियां स्थित निजी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने रैली निकाली। रैली ने पूरे इलाके का भ्रमण किया। इस दौरान स्लोगन, बैनर व पोस्टर के जरिए लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। स्वीप आईकान ने कहा कि पांच साल में एक बार मतदान का मौका मिलता है। इसे घर बैठकर गंवाना नहीं चाहिए। ऐसा करने वाले फिर पांच साल तक पछताते हैं। सात मार्च को बूथ पर जाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट जरूर दें। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए जाएंगे। एडुलीडर्स की निशा सिंह, सचिन सिंह, अरविंद सिंह ने सकलडीहा विधानसभा के समूदपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय व डूर-टू-डूर अभियान के दौरान लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। कहा कि वोट हमारा अधिकार, इसको कभी न करें बेकार। लोकतंत्र सभी को मतदान के जरिए अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार देता है। इसका सदुपयोग करते हुए अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए सात मार्च को बूथों पर जरूर जाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।