युवक ने सोशल मीडिया के जरिए समाजसेवी को दी जान से मारने की दी धमकी, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
चंदौली। जिले के घूरो गांव निवासी समाजसेवी कृष्णकांत तिवारी को एक युवक ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है। समाजसेवी ने बुधवार को एसपी अंकुर अग्रवाल से मिलकर मामले से अवगत कराया। वहीं सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी ने भरोसा दिलाया कि धमकी देने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
कृष्णाकांत तिवारी भारतीय युवा शक्ति मोर्चा मिशन समाज सेवा संगठन के संचालक है। मरीजों में भोजन का वितरण करते हैं। उन्होंने बताया कि जिले का निवासी एक युवक काफी दिनों से फेसबुक के माध्यम से उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है। उसने फेसबुक के जरिए ही जान से मारने की धमकी दी है, लेकिन शुरुआती दौर में मैने उसके द्वारा लिखे गए शब्दों पर ध्यान नहीं दिया। उसकी ओर से दोबारा धमकी दी गई है। कहा कि सामाजिक कार्य के दौरान तमाम लोगों से मुलाकत होती रहती है। एसपी ने संतोषजनक आश्वासन दिया। उन्होने आश्वस्त किया है कि मामले की जांच कराने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।