चंदौली में गंगा में डूबा युवक, पुलिस गोताखोरों की मदद से कर रही तलाश
चंदौली। अलीनगर थाना के भूपौली चौकी के कैली घाट पर शुक्रवार को युवक गंगा में डूब गया। इससे कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश करा रही है। युवक के माता-पिता गुजरात में रहते हैं। उन्हें भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
वाराणसी के राजातालाब थाना के जीतापुर गांव निवासी संतोष सिंह का पुत्र राज सिंह (22) ममेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए कैली गांव आया था। गुरुवार को बहन की शादी थी। शुक्रवार को बारात विदा होने के बाद घर के कुछ लड़कों के साथ कैली घाट पर गंगा में नहाने चला गया। इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथियों ने शोर मचाना शुरू किया तो मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही भूपौली चौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा भी पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू करा दी। नदी में जाल भी डाला जा रहा है। लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।