वाहन के धक्के से युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
चंदौली। अलीनगर थाना के गोधना मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन के धक्के से 30 वर्षीय युवक गंभीर से रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले आई। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।
गोधना मोड़ के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने पैदल ही सड़क पार कर रहे युवक को रौंद दिया। सूचना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में पुलिस एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले आई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अलीनगर एसओ के अनुसार मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। युवक सपा का गमछा लिए हुए था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।