गोली लगने से युवक की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस, पहले से मिल रही थी धमकी
चंदौली। अलीनगर थाना के गंजख्वाजा गांव में गोली लगने की युवक की मौत हो गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है। मृतक के शरीर पर गोली लगने के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी रही। परिजनों के अनुसार युवक को पहले से ही जान से मारने की धमकी मिल रही थी।
गंजख्वाजा निवासी सूरज चौहान (35) अपनी मां के साथ वाराणसी के मोहनसराय में रहता था। उसकी मां वहीं नौकरी करती हैं। पिता शिवकुमार की काफी पहले मौत हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार वह पिछले एक माह से आकर गांव में रह रहा था। यहां तालाब की देखभाल कर रहा था। उसके साथ उसका मित्र वाराणसी निवासी रेहान भी आया था। हालांकि सूरज से झगड़ा होने की वजह से वह वापस चला गया। परिजनों की मानें तो इसके बाद से ही सूरज को फोन पर धमकियां मिल रही थीं। सोमवार की रात सूरज ने अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की थी। आशंका जताई जा रही कि इसी दौरान विवाद होने पर उसे गोली मार दी गई। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। उनका कहना रहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर छानबीन की जा रही है। वैसे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की सही वजह सामने आएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।