अखिलेश की जनसभा में कार्यकर्ता हुए बेकाबू, तोड़़ दी बैरिकेडिंग व कुर्सियां, मची अफरातफरी
चंदौली। मुख्यालय स्थित पालीटेक्निक कालेज में शुक्रवार को अखिलेश की जनसभा के दौरान वाराणसी की जनसभा जैसी स्थिति होते-होते बची। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्कामुक्की करते हुए बैरिकेडिंग और कुर्सियां तोड़ दीं। कई कार्यकर्ता आखिरी सुरक्षा घेरे को फांदकर मंच के समीप पहुंच गए। इससे कुछ समय के लिए अफरातफरी जैसा माहौल कायम हो गया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें काबू किया।
अखिलेश का आगमन तीन बजे निर्धारित था। ऐसे में दोपहर से ही सपा समर्थक व कार्यकर्ता पालीटेक्निक कालेज पहुंचने लगे थे। काफी संख्या में कार्यकर्ता बैरिकेडिंग के समीप इकट्ठा हो गए थे। इससे बैरिकेडिंग पर दबाव पड़ रहा था और टूटने का खतरा था। मंच पर मौजूद नेताओं ने कई बार उनसे पीछे हटने की अपील की, लेकिन कार्यकर्ता वहीं जमे रहे। अखिलेश यादव का हेलीकाप्टर जैसे ही ग्राउंड पर पहुंचा, सपाई बेकाबू हो गए। उन्होंने दबाव देकर बैरिकेडिंग तोड़ दी। इससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। कई कार्यकर्ता जाली फांदकर मंच के समीप तक पहुंच गए। महिला अनुदेशक व शिक्षामित्रों ने किसी तरह खुद को निकाला। अंततः एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने डांटकर कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।