दो मासूमों के साथ आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर पहुंची महिला, पुलिसकर्मी की सूझबूझ से बची जान
चंदौली। गृहकलह से तंग आकर महिला दो बच्चों को लेकर शनिवार को रेलवे ट्रैक पर जान देने पहुंच गई। जलीलपुर चौकी के हेड कांस्टेबल सुजीत ओझा की सूझबूझ से महिला समेत बच्चों की जान बच गई। पुलिसकर्मी के प्रयास की चहुंओर सराहना हो रही है।
पड़ाव क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी संदीप पांडेय की पत्नी सरस्वती पांडेय अपने दस माह के पुत्र लक्ष्य व चार वर्षीय अंशवीर को लेकर रेलवै ट्रैक पर जान देने पहुंच गई। इसी दौरान जलीलपुर चौकी के हेड कांस्टेबल सुजीत ओझा की नजर उस पर पड़ी तो बिना समय गंवाए तत्काल महिला के पास पहुंच गए। महिला को समझाने का प्रयास किया। पहले तो महिला मानने के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन काफी समझाने के बाद बच्चों समेत पुलिस चौकी आ गई। महिला ने बताया कि परिवार में किसी न किसी बात को लेकर आएदिन किचकिच होती रहती है। इसकी वजह से जीना दुश्वार हो गया है। सूचना के बाद महिला के सास-ससुर भी चौकी पहुंच गए। समझा-बुझाकर घर ले गए। बहरहाल, सिपाही के प्रयास से तीन जिंदगियां बच गईं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।