चुनाव नजदीक आने के साथ सीमा पर बढ़ी पहरेदारी, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की हुई चेकिंग

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही सीमा पर पहरेदारी बढ़ गई है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार की शाम पुलिस, आबकारी व उड़ाका दल की टीमों ने बार्डर पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच की गई। लोगों को आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी गई। 

chandauli

जिले की सीमाओं पर बैरियर लगाकर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। चुनाव में अवैध शराब, करेंसी आदि पर नजर रखी जा रही है। जिले में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा। इसको लेकर महकमा अलर्ट हो गया है। प्रेक्षकों के जिले में आगमन के बाद शिकंजा और कस गया है। ऐसे में पुलिस व उड़ाक दल की टीमें लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही हैँ। शुक्रवार की शाम यूपी-बिहार सीमा पर नौबतपुर चेकपोस्ट के साथ ही अन्य स्थानों पर चेकिंग की गई। हर वाहन व व्यक्ति की तलाशी ली गई। संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही आचार संहिता के पालन की हिदायत दी गई। एसपी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। लोग आचार संहिता का अनुपालन करें। इसकी अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story