सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाने में व्यापार मंडल की लेंगे मदद, डीएम ने अधिकारियों संग बैठक कर बनाई रणनीति 

dm meeting
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें अभियान को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। उन्होंने व्यापार मंडल की मदद से सड़क किनारे अतिक्रमण हटवाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आयोजित सड़क सुरक्षा माह के दौरान प्रभावी कार्रवाई की जाए। लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। अभियान चलाकर वाहन चालकों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट, हेलमेट आदि की चेकिंग करें। इस दौरान नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाए। कहा कि सड़क किनारे से अवैध होर्डिंग्स हटवाई जाए। वहीं वाहनों की पार्किंग भी बंद हो। इस कार्य में व्यापार मंडल का सहयोग ले सकते हैं। मंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर दुकानों, प्रतिष्ठानों के सामने सड़कों व पटरियों से अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए। ताकि जाम से छुटकारा मिले और यातायात व्यवस्था सुगम रहे। रेहड़ी पटरी वालों को निर्धारित स्थलों पर ही व्यवस्थित कराएं। बोले, पीडीडीयू नगर में सब्जी/फल मंडी स्थल से रेहड़ी-पटरी वालों को हटवाएं। सड़कों पर अवैध रूप से रखी गई गिट्टी बालू को हटवाया जाए। दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई करें। उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाए। नो पार्किंग जोन में खड़े होने वाले वाहनों को सीज करें। डग्गामार व ओवरलोड वाहनों की जांच कर कार्रवाई करें। पीडब्ल्यूडी सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह बोर्ड लगवाए। मुख्य सड़कों पर कट को चिह्नित तक तत्काल बंद कराया जाए। कहा कि नो-एंट्री के समय ट्रकों का आवागमन नहीं होना चाहिए। परिवहन व यातायात विभाग इस पर नजर रखे। उन्होंने चंधासी कोयला मंडी में ट्रकों के जाम से मुक्ति के लिए जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाए। उन्हें दूसरों को जागरूक करने के लिए भी प्रेरित करें। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं। एसपी अंकुर अग्रवाल, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम उमेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह के साथ ही सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story