चंदौली में 41 कुंतल प्रति हेक्टेयर गेहूं का उत्पादन, डीएम ने कराई क्राप कटिंग 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। गेहूं के उत्पादन में भी धान का कटोरा पीछे नहीं है। जिलाधिकारी संजीव सिंह की मौजूदगी में बुधवार को सदर तहसील के पुरवा गांव में क्राप कटिंग कराई गई। इसमें प्रति हेक्टेयर 41 कुंतल उत्पादन पाया गया। इससे जिले में गेहूं के भी बेहतर उत्पादन की उम्मीद है। 

जिलाधिकारी राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम के साथ पुरवा गांव पहुंचे। इस दौरान काश्तकार राजाराज व राहुल के खेत में क्राप कटिंग कराई गई। राजराम के खेत में गेहूं का उत्पादन 40 कुंतल व राहुल के खेत में 41 कुंतल रहा। इस पर किसानों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी संतोष जाहिर किया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिले में गेहूं का उत्पादन बेहतर होगा। डीएम ने कहा कि गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है। प्रति हेक्टेयर फसल की पैदावार की जानकारी ली गई है। फसल बेहतर होने से किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद है। राजस्व निरीक्षक रवि प्रकाश श्रीवास्तव, लेखपाल राजेश कुमार, क्राफ्ट कटिंग इंस्पेक्टर मनोज कुमार जायसवाल, ग्राम प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह व अन्य उपस्थित रहे। 

1.15 लाख हेक्टेयर में हुई है खेती

जिले में 1.15 लाख हेक्टेयर भूमि में गेहूं की खेती हुई है। इसके अलावा तराई इलाके के किसानों ने दलहनी व तिलहनी फसलों की भी खेती की है। 40 कुंतल प्रति हेक्टेयर से अधिक उत्पादन पाए जाने से कृषि विभाग के अधिकारी भी गदगद हैं। इस बार अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। 

83 हजार टन खरीद का लक्ष्य 
जिले में इस बार गेहूं खरीद के लिए 83 हजार टन लक्ष्य रखा गया है। सरकारी क्रय केंद्रों पर अनाज बेचने के लिए 13 हजार से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है। इसमें 5732 किसानों के पंजीकरण का सत्यापन हो चुका है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story