मौसम अपडेट : सूरज की तपिश व लू कर रही बेहाल, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
चंदौली। मई में गर्मी व उमस चरम पर है। 46 डिग्री सेल्सियस के औसत को पार कर चुका पारा इस समय 44 डिग्री के आसपास है। इससे तेज धूप व गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। लू के थपेड़े भी लोगों को झुलसाने लगे हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार ही रहेगा।
राज्य मौसम केंद्र लखनऊ के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मई के शुरूआत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों की मध्य क्षोभमंडलीय पछुवा हवा व निचले क्षोभमंडल में सतही स्तर पर बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्र पुरवा हवा के मेल के प्रभाव से पिछले कई दिनों तक आसमान में बादल घुमड़ते रहे। वहीं अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। हालांकि पिछले दिनों तापमान औसत से चार डिग्री की छलांग लगाते हुए 46 डिग्री सेल्सियस के औसत को पार कर गया। पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी अग्रसरण के कारण शिथिल पड़कर इसके अनुगामी शीताग्र (कोल्ड फ्रंट) के निष्प्रभावी हो जाने से ऐसी स्थिति बनी है। 18 मई को जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया। वहीं अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 69 फीसद व न्यूनतम सापेक्षिक आर्द्रता 14 प्रतिशत के आसपास रही। बताया कि आने वाले दिनों में मौसम का रूख तल्ख ही रहेगा। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।